कर्म भूमि

कर्म भूमि

'कर्म भूमि की
दुनिया में
श्रम सभी को
करना पड़ता है ,
भगवान् सिर्फ
लकीरें देता है
रंग हमें ही
भरना पड़ता है !
'

रंगों की वर्षा

रंगों की वर्षा

रंगों की वर्षा,
गुलाल की फुहार,सूरज की किरणें,
खुशियों की बौछार चन्दन की खुशबु,
अपनों का प्यार मुबारक हो आपको
होली का त्यौहार |

मुबारक

मुबारक

वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हरे लाल,
मुबारक हो आपको होली
का त्यौहार |

होली का त्यौहार

होली का त्यौहार

दिलों को मिलाने का मौसम है
दूरियां मिटाने का मौसम है
होली का त्यौहार ही ऐसा है
रंगों में डूब जाने का मौसम है